मुरादाबाद में अलर्ट: जुमे की नमाज को लेकर सुरक्षा कड़ी, शहर 10 जोन और 43 सेक्टर में बांटा गया

Rajiv Kumar

मुरादाबाद में अलर्ट: जुमे की नमाज को लेकर सुरक्षा कड़ी, शहर 10 जोन और 43 सेक्टर में बांटा गया

संभल में हुई हिंसा के बाद मुरादाबाद में पुलिस प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है। सोशल मीडिया, व्हाट्सएप ग्रुप और फेसबुक पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। जुमे की नमाज के मद्देनजर विशेष अलर्ट जारी किया गया है। शहर को 10 जोन और 43 सेक्टर में बांटा गया है। प्रमुख मस्जिदों जैसे जामा मस्जिद, जीआईसी, और कांठ रोड स्थित गुलाब मस्जिद के बाहर पुलिस बल तैनात रहेगा।

पुलिस की अपील: अफवाहों से बचें, शांति बनाए रखें

शहरवासियों से अपील की गई है कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें। पुलिस ने क्षेत्र में अजनबी लोगों की जानकारी देने की अपील की है। साथ ही, स्थानीय उलमा और धर्मगुरुओं से संवाद स्थापित कर फ्लैग मार्च भी निकाला गया।

धर्मगुरुओं से सहयोग की मांग

पुलिस ने सभी धर्मगुरुओं से शहर में अमन-चैन बनाए रखने के लिए सहयोग मांगा है। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने नायब शहर इमाम मुफ्ती सैयद फहद अली और अन्य उलमा के साथ बैठक की। बैठक में युवाओं को अफवाहों से बचने और आपसी संवाद बनाए रखने का संदेश देने की बात कही गई। इस दौरान मुफ्ती अशहद रशीदी, मुफ्ती दानिश उल कादरी और अन्य प्रमुख धर्मगुरु उपस्थित रहे।

हरिहर मंदिर विवाद पर सुनवाई और नमाज के चलते विशेष सतर्कता

शुक्रवार को संभल की शाही जामा मस्जिद के हरिहर मंदिर से जुड़े दावे पर सुनवाई होनी है। इसी दिन जुमे की नमाज भी है, जिससे पुलिस ने अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।

संभल हिंसा में तीन गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

संभल हिंसा मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इन पर हिंसा भड़काने, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और शांति भंग करने के आरोप हैं। गिरफ्तार आरोपितों में अमीर पठान, मोहम्मद अली और फैजान अब्बासी शामिल हैं। पुलिस अन्य आरोपितों की तलाश कर रही है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार करने का दावा किया गया है।

 

Share This Article