Actor Rituraj Singh Death: अनुपमा एक्टर का अचानक कार्डियक अरेस्ट से निधन, अस्पताल से लौटते वक्त थमी सांसें

Actor Rituraj Singh Death

Actor Rituraj Singh Death: TV इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है। इंडस्ट्री के टॉप सीरियल अनुपमा के एक्टर ऋतुराज सिंह का 59 साल की उम्र में निधन हो गया है। उनका निधन कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुआ है।

हालांकि अभी उनके निधन से संबंधित ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। एक्टर ने अनुपमा के अलावा अपनी बात, ज्योति, हिटलर दीदी, शपथ, वॉरियर हाई, आहट और अदालत, दीया और बाती हम जैसे कई टीवी शोज में अलग-अलग किरदार निभाए थे।

बता दें एक्टर ने अपने करियर की शुरुआत फिल्मों से की थी. लेकिन उन्हें फिल्मों से ज्यादा पॉपुलैरिटी टीवी की दुनिया से मिली. एक्टर ने आज से 35 साल पहले फिल्म इन व्हिच एनी गिव्स इट दोज वन्स फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी।

इसके बाद वे बदरीनाथ की दुल्हनिया, सत्यमेव जयते 2 और यारियां 2 जैसी फिल्मों का हिस्सा रहे. इसके अलावा उन्होंने क्रिमिनल जस्टिस, बंदिश बैंडित, अभय और हे प्रभु जैसी वेब सीरीज में भी काम किया।