AC in Helmet: ट्रैफिक पुलिस को गर्मी से राहत दिलाएंगे AC हेलमेट, IIM के छात्रों ने बनाया ‘AC हेलमेट

AC in Helmet

AC in Helmet: ट्रैभारत के कई राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है। गुजरात में पारा 40 डिग्री के ऊपर पहुंच गया है। साथ ही मौसम विभाग ने हीट वेव का अलर्ट जारी किया है। इस बीच वडोदरा में कड़ी धूप में सड़कों पर ट्रैफिक सिस्टम संभालने वाले ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को हीट वेव से बचाने के लिए अनोखा प्रयोग किया गया है।

इन ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के लिए AC हेलमेट तैयार किए गए हैं, जो इन्हें हीटवेव से बचाएंगे और गर्मी से राहत देंगे। ट्रैफिक पुलिस के सामान्‍य हेलमेट के डिजाइन में ही एसी को लगाया गया है। जिसे बैटरी की मदद से चलाया जाता है।

इसमें एक मशीन को लगाया गया है, जो बाहर से हवा खींचती है और उसे ठंडा करने के बाद हेलमेट में भेजती है। एसी हेलमेट के साथ ही एक बेल्‍ट को भी दिया गया है। जो पुलिसकर्मी अपनी कमर पर बांधते हैं।

इसी में एक छोटी सी बैटरी को दिया गया है, जिससे हेलेमेट में लगी कूलिंग यूनिट को पावर सप्‍लाई मिलती है। IIM छात्रों द्वारा तैयार किए गए इस यूनिक और बेहद काम के हेलमेट को वडोदरा पुलिस द्वारा अपने उन 450 पुलिसकर्मियों को इस्तेमाल के लिए दिया है, जो कड़ी धूप में लंबी शिफ्ट करते हैं। नया वातानुकूलित हेलमेट पहनने वाले के सर को ठंडा रखने का काम करता है।