CNG Price Cut: गेल इंडिया और उसकी सब्सिडियरी गेल गैस ने कई शहरों में CNG के रेट 2.50 रुपए कम कर दिए हैं। कंपनी के इस फैसले के बाद अब वाराणसी में CNG के रेट 81.17 रुपए प्रति किलो, पटना में 84.54 रुपए, रांची में 87.15 रुपए, जमशेदपुर में 87.08 रुपए, भुवनेश्वर में 87.26 रुपए और कटक में 87.60 रुपए प्रति किलो हो गए हैं। गेल गैस के CEO गौतम चक्रवर्ती ने बताया कि इस कटौती से कंज्यूमर के साथ पर्यावरण को भी लाभ होगा।
5 मार्च को सीएनजी भी हुई थी कीमतें में कटौती
बता दें सार्वजनिक क्षेत्र की महानगर गैस लिमिटेड ने 5 मार्च को सीएनजी (Compressed Natural Gas) की कीमत में 2.50 रुपये प्रति किलो की कटौती की। इस कटौती के बाद, आर्थिक राजधानी मुंबई के आस-पास के शहरों में सीएनजी की कीमत 73.50 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है।
सीएनजी का भाव 2.50 रुपये सस्ता
इसके बाद इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने भी सीएनजी की कीमतें कम की हैं, जिसके परिणामस्वरूप दिल्ली में सीएनजी का भाव 2.50 रुपये सस्ता होकर 74.09 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है।
नोएडा-गाजियाबाद में सीएनजी की कीमत
इसके अलावा, नोएडा-गाजियाबाद में सीएनजी की कीमत 78.70 रुपये और गुरुग्राम में 82.12 रुपये प्रति किलोग्राम है। रेवाड़ी में नई कीमत 78.70 रुपये है और करनाल में 80.43 रुपये प्रति किलोग्राम है। इस विषय में यह भी बताया जा रहा है कि देश के अलग-अलग शहरों में सीएनजी की कीमतें भिन्न-भिन्न हैं।
Leave a Reply
View Comments