दादरी: सांजरवास में रोडवेज बस चालकों के साथ मारपीट, शराब की बोतल रखने का आरोप

शनिवार 9 मार्च को चरखी दादरी के सांजरवास अड्डे पर दो रोडवेज बस चालकों के साथ मारपीट का मामला सामने आया। घायल चालकों को प्राथमिक उपचार के बाद रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है। पुलिस ने घायल चालकों की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

चालक सुनील कुमार का आरोप है कि एक महिला ने बस से नीचे नहीं उतरने पर उसके साथ थप्पड़ जड़ दिया और उसके परिचितों ने उसे बस से नीचे उतारकर मारपीट की। जब दूसरा चालक जितेंद्र उसे बचाने पहुंचा तो उसके साथ भी मारपीट की गई।

महिला ने ड्राइवर खिड़की खोलकर बस के अंदर शराब की बोतल रख दी। यह सब उसे और विभाग को बदनाम करने के उद्देश्य से किया गया। चालक ने शराब की बोतल रखकर षड्यंत्र के तहत फंसाने के मामले की भी जांच करवाने की मांग की है।

दोनों बसों के रूट मिस हो गए। 100 से ज्यादा यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

पुलिस ने घायल चालकों की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी है।