Bijapur Pota Cabin Fire: गर्ल्स हॉस्टल में भीषण आग, 300 बच्चियां थीं मौजूद, मिले अवशेष

Bijapur Pota Cabin Fire

Bijapur Pota Cabin Fire: छत्तीसगढ़ के बीजापुर स्थित एक पोर्टाकबिन गर्ल्स हॉस्टल में भीषण आग लग गई। इस दौरान 300 से ज्यादा बच्चियों को रेस्क्यू किया गया, जबकि एक 4 साल की बच्ची की मौत हो गई। मौके से उसके अवशेष मिले हैं। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

छात्राओं को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला

बता दें कि बीजापुर जिले के पोटा केबिन में सभी बच्चे सो रहे थे। आधी रात को अचानक से वहां आग लग गई। देखते ही देखते वहां आग की लपटें फैलने लगीं। इसकी भनक लगते ही यहां मौजूद स्टाफ जाग गया और यहां पढ़ रही छात्राओं को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला।

आग लगने की घटना देख गांव वाले भी वहां पहुंच गए। इस दौरान सभी छात्राओं को तो सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन यहां 4 साल की मासूम बच्ची लिपाक्षी जिंदा जल गई।

छात्राओं में डर का माहौल

इस घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भेजी गईं। साथ ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और काफी मुश्किलों के बाद आग पर काबु पाया गया। इस घटना के बाद छात्राओं में डर का माहौल है।

यह बताया जा रहा है कि 4 साल की मासूम 3 दिन पहले ही मौसी के घर से आई थी उसके परिजन उसे घर ले जा रहे थे, लेकिन वह अपनी मौसी के पास रहने की जिद करने लगी और रूक गयी।

गुरुवार को उसके परिजन उसे फिर लेने आने वाले थे। इससे पहले ही वह आग में मासूम जिंदा जल गयी थी। आग पर काबू पाने के लिए जब मौके की जांच की गई तो यहां बच्ची के शरीर के अंग पाए गए।

मामले की जांच जारी

एएसपी चंद्रकांत गवर्णा ने बताया कि आगजनी की घटना में 4 साल की मासूम की जिंदा जलने से मौत हो गई है। बाकी सभी बच्चे सुरक्षित हैं। घटना को लेकर केस दर्ज कर लिया है और अभी मामले की जांच कर रही है। फोरेंसिक टीम को भी सूचना दे दी गई है। मामले की जांच के बाद ही इसके कारणों का पता चल पाएगा।