हांसी : जिले के हांसी में एक बुजुर्ग से बुढ़ापा पेंशन के नाम ठगी हो गई। ठग फायदे बताने वाली पर्ची काटने का झांसा देकर 18 हज़ार के क़रीब कैश और 3 ग्राम की सोने की अंगूठी लेकर फरार हो गए। पुलिस को दी शिकायत में सिसाय बोलान निवासी बलराज ने बताया कि वह अपने घर के कार्य से हांसी में आया था।
इसी दौरान उसने भारतीय स्टेट बैंक से करीब 20 हज़ार रुपए निकलवाए। रुपए निकलवाने के बाद वह दोपहर को विश्वकर्मा चौक के पास जींद रोड पर पहुंचा। जींद रोड पर मैंने एक दुकान से 2 किलो देसी घी लिया। बलराज ने बताया कि दुकान से घी लेने के बाद करीब 10 कदम चलते ही मोटर साइकिल पर एक लड़का आया और कहने लगा कि बुढ़ापा पेंशन के फायदे के लिए पर्ची बनवा लो और उस लड़के ने मुझे रोक लिया।
धीरे-धीरे 4 लड़के और आ गए। उन्होंने बातों में उलझा कर मुझसे 18 हज़ार 800 सौ रुपए नगद व 3 ग्राम की सोने की अंगूठी ठग ली। घटना को अंजाम देते ही चारों लड़के मौके से फरार हो गए। इसके बाद बलराज ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की छानबीन में शुरू कर दी है।
Leave a Reply
View Comments