India vs England Test Series: भारत-इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट रांची में खेला जाएगा। इसी सिलसिले में इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स जब रांची की पिच देखने पहुंचे तो चकरा गए। उन्होंने कहा- मैंने पहले कभी ऐसा कुछ नहीं देखा।
चेंजिंग रूम से यह हरा और घास वाला दिखता था, लेकिन फिर आप वहां जाते हैं तो यह अलग दिखता है। मुझे कोई अंदाजा नहीं है, इसलिए मुझे नहीं पता कि क्या हो सकता है।
बता दें इंग्लैंड की टीम ने हैदराबाद में पांच मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट 28 रन से जीता, लेकिन इसके बाद वाइजैग और राजकोट में इंग्लैंड को करारी हार का सामना करना पड़ा।
इस तरह अब भारतीय टीम सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है और सीरीज के अभी भी दो मुकाबले बाकी हैं। भारतीय टीम रांची में ही सीरीज पर कब्जा करने के प्रयास से उतरेगी, जबकि इंग्लैंड की टीम वापसी करना चाहेगी।
Leave a Reply
View Comments