Smriti Irani New House: केंद्रीय मंत्री और अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी का नया घर बनकर तैयार है। उनका ये नया आवास अमेठी के गौरीगंज के मेदन मवई गांव में बना है।
स्मृति ने अपने नवनिर्मित घर में पति संग विधि-विधान से आज गृह प्रवेश किया। पूजा-पाठ से पहले उन्होंने पति जुबिन ईरानी के साथ पूजित कलश सिर पर रखकर घर की परिक्रमा की फिर वह घर में दाखिल हुईं।
स्मृति ईरानी का घर लगभग चौदह विश्व में वास्तु शास्त्र के साथ तैयार किया गया है। इस आधुनिक आवास में ड्राइंग रूम, किचन, सर्वेंट रूम, और एक कॉन्फ्रेंस हॉल शामिल हैं।
साथ ही, आवास परिसर में एक मंदिर भी स्थापित है, जिसमें प्रभु श्री राम और भगवान शिव की प्रतिमाएं स्थापित हैं। मंदिर में मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा भी की गई है, इसके लिए महाकाल उज्जैन से पंडित आशीष शर्मा ने हवन पूजन कराया है।
Leave a Reply
View Comments