Chandigarh Mayor Election : चंडीगढ़ मेयर मामले में सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए पहले हुई मतगणना को खारिज कर दिया है। SC ने आप प्रत्याशी कुलदीप कुमार को मेयर घोषित किया है।
SC ने AAP प्रत्याशी के पक्ष में पड़े अवैध किए गए 8 वोटों को सही माना है। इसी आधार पर AAP प्रत्याशी को विजेता घोषित किया गया है। साथ ही पूर्व में मतगणना करने वाले रिटर्निंग ऑफिसर अनिल मसीह को अवमानना का नोटिस जारी किया गया है।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा, “रिटर्निंग अफसर ने अपने अधिकार से बाहर जाकर काम किया। कल सवाल पूछने से पहले हमने अनिल मसीह को गंभीर नतीजे भुगतने को चेताया था।
”सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने अपने आदेश में कहा, “सभी 8 वोट याचिकाकर्ता उम्मीदवार (कुलदीप कुमार) को दिए गए थे। वोट अमान्य नहीं थे, बल्कि ऑफिसर का बर्ताव कानून के खिलाफ था। इसलिए हमने मेयर चुनाव के पुराने नजीते को रद्द कर दिया, जो कि कानून के हिसाब से नहीं था। ”
Leave a Reply
View Comments