किसान संगठनों के 13 फरवरी को दिल्ली कूच के आह्वान के बाद कैथल में पटियाला जाने वाले सभी रास्ते बंद कर दिए गए हैं। प्रशासन ने केवल एकमात्र रास्ता को खोलकर पटियाला जाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की है।
एसपी उपासना ने बताया कि पंजाब जाने के लिए वाहनों का आवागमन के लिए रूट डायवर्ट किया गया है। उन्होंने कहा कि पंजाब के साथ लगते सभी नाके सील रहेंगे।
एसपी ने बताया कि पटियाला जाने के लिए चीका से कल्लरमाजरा, बौपुर, बलबेहड़ा वाले रास्ते का प्रयोग करें। उन्होंने आम नागरिकों से अति आवश्यकता पर ही यात्रा करने की सलाह दी है।
कैथल में जिला व पुलिस प्रशासन सतर्क है। प्रशासन ने यातायात प्रबंधन व रूट डायवर्ट किया है। पंजाब के साथ लगते सभी नाके सील रहेंगे। आम नागरिकों से अति आवश्यकता पर ही यात्रा करने की सलाह दी गई है।
Leave a Reply
View Comments