Uttar Pradesh Politics: भाजपा के साथ गठबंधन पर बोले जयंत चौधरी- अब किस मुंह से इनकार करुं…

Ravinder
राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के प्रमुख जयंत चौधरी।

नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न से सम्मानित करने के ऐलान के बाद से उत्तर प्रदेश का सियासी पारा चढ़ गया है। इस घोषणा से आरएलडी और बीजेपी के बीच चल रही गठबंधन की अटकलों को और हवा मिल गई। मीडिया के सामने जब जयंत चौधरी बैठे तो पत्रकारों ने उनके मन को टटोलते हुए गठबंधन से जुड़े सवाल पूछ लिए। इस पर जयंत चौधरी ने खुलकर अपने मन की बात जाहिर करते हुए कहा कि अब किस मुंह इस इनकार करुं, कोई कसर नहीं रह गई क्या… उन्होंने कहा कि इसका श्रेय सबको जाना चाहिए। इससे पहले आरएलडी चीफ ने पीएम मोदी का आभार जताते हुए उनके विजन की तारीफ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री, देश की मूल भावना को समझते हैं।

Share This Article
Leave a Comment