Haryana : युवती का अपहरण कर दुष्कर्म के बाद हत्या

रोहतक में रेलवे ट्रैक पर पड़ा युवती का पैर।
  • शव को रोहतक के सिंहपुरा के समीप पटरियों पर फेंका, 500 मीटर तक बिखरे टुकड़े

रोहतक : झज्जर में युवती से रेप कर उसकी हत्या कर दी गई। आरोपियों ने उसके शव को रोहतक में रेलवे के ट्रैक पर फेंक दिया। ट्रेन से कटने के कारण युवती के शव के टुकड़े करीब 500 मीटर तक बिखरे हुए मिले हैं। गांव के ही दो युवकों पर आरोप लगा है। जिनके खिलाफ जीआरपी पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस की प्राथमिक जांच के अनुसार झज्जर जिले के एक गांव निवासी की 19 वर्षीय युवती मंगलवार को घर से निकली थी, लेकिन वापस घर नहीं लौटी।

गांव के 2 युवकों पर आरोप : पुलिस को दी शिकायत में परिजनों ने आरोप लगाया कि गांव के ही दो युवकों ने युवती का अपहरण कर लिया। अपहरण के बाद युवती के साथ दुष्कर्म किया और फिर शव को रोहतक के सिंहपुरा के समीप पटरियों पर फेंक दिया।

बिखरे पड़े थे शव के टुकड़े : जीआरपी पुलिस के एसआई बलवान सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि युवती ट्रेन की चपेट में आ गई। मौके पर जाकर देखा तो युवती के शव के टुकड़े बिखरे हुए थे। पास में एक पिट्ठू बैग मिला। उसमें मिले दस्तावेजों के आधार पर युवती की पहचान हो पाई।

कल होगा पोस्टमार्टम : इसके बाद परिजनों से संपर्क करके उन्हें बुलाया। गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। FIR दर्ज करके मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।