Arvind Kejriwal News: दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल के घर क्राइम ब्रांच की टीम नोटिस देने पहुंची है। केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि AAP विधायकों को BJP खरीदने की कोशिश कर रही है।
BJP ने AAP के 21 विधायकों को तोड़ने की योजना बनाई है और 7 विधायकों से संपर्क किया है। इसी मामले में क्राइम ब्रांच की टीम केजरीवाल के घर पहुंची है। बता दें कि दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने भी BJP पर विधायकों को खरीदने का आरोप लगाया था।
वहीं दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम के मुताबिक मुख्यमंत्री आवास ने नोटिस नहीं लिया। बता दें कि सीएम आवास से वापस जा चुके हैं. साथ बी बता दें कि इस मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अभी तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया है।
वहीं सूत्रों से मिली जानतकारी के मुताबिक सीएम आवास से दिल्ली पुलिस बिना नोटिस दिए ही निकली। बता दें कि CM ऑफिस के अधिकारी नोटिस लेने के लिए तैयार थे, लेकिन Police के अधिकारी बिना नोटिस दिए निकले।
बता दें कि दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और दिल्ली की मंत्री आतिशी के घर नोटिस देने गई थी, लेकिन दोनों में से किसी को भी नोटिस नहीं दिया जा सका क्योंकि आतिशी और अरविंद केजरीवाल दोनों अपने-अपने आवास पर मौजूद नहीं थे।