संस्थानों में समाज के लिए सभी कार्य करवाए जायेंगे : सुखबीर सिंह हूडा
रोहतक के जाट शिक्षण संस्थान के कोलेजियम नंबर 01 चुनाव के लिए प्रत्याशियों अपनी ओर से ड़ोर – ड़ोर कैंपेन में लगे हुए है, कोलेजियम नंबर 01 से प्रत्याशी सुखबीर हुड्डा और बिजेंदर मैदान में है, प्रत्याशी सुखबीर सिंह हुड्डा ज्यादा शिक्षित हैl सुखबीर बीटेक और LLB है और पीडब्ल्यूडी विभाग से बतौर एसडीओ पद सेवानिवृत हैं जबकि बिजेन्दर DTC से बतौर ड्राइवर पद से सेवानिवृत हैl
प्रत्याशी सुखबीर का चुनाव में काफी दबदबा माना जा रहा है उन्होंने पहले संस्था के लिए बहुत से ऐसे कार्य किए जिससे उनका जितना तय माना जा रहा हैl
सुखबीर ने कहा की वह पीडब्ल्यूडी विभाग हरियाणा से एसडीओ पद से रिटायर है। उन्होंने इंजिनियरिंग और कानून के विद्यार्थी के तौर पर 6 साल जाट संस्था से शिक्षा ग्रहण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। अतः इन संस्थाओं की कार्यशैली और गरिमा से भली भांति परिचित हूं। 2021 में छोटू राम बहुतकनीकि के पूर्व छात्र मिलन समारोह के दौरान न केवल अपना सहयोग दिया वरन् अपने सहयोगियों को भी इस ओर प्रेरित किया, जिसमे पूर्व छात्रों द्वारा तकरीबन 25 लाख की राशि का दान दिया गया, जिसको बहुतकनीकि की पुरानी सफेद बिल्डिंग के जीर्णोद्धार के लिए उपयोग में लाया जाना था ।
इस जीर्णोदार समिति के सदस्य के तौर पर भी काम करने का मौका मिला और वर्द्धित दान राशि (कुल तकरीबन 60 लाख रूपए) के विकास कार्य करवाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। आगामी जाट एजूकेशन सोसायटी कॉलेजियम नंबर 01 के चुनाव में प्रत्याशी है ताकि इन संस्थानों में समाज के लिए अपनी और से हर संभव प्रयास कर सके।
Leave a Reply
View Comments