Elections 2024: हरियाणा के जींद में दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा है। CM ने कहा कि अगर BJP सरकार उनकी 5 मांगों को पूरा कर देती है तो वह राजनीति छोड़ देंगे।
इन मांगों में शिक्षा, इलाज, महंगाई कम, रोजगार और गरीबों को फ्री बिजली शामिल है। CM केजरीवाल ने कहा कि ये मांगें मेरी ही नहीं, बल्कि 140 करोड़ देशवासियों की है।
सीएम केजरीवाल ने कहा कि हरियाणा वाले लोगों की क्या गलती है. अब हरियाणा बदलाव मांग रहा है। हमने भाजपा-कांग्रेस जैसी बड़ी पार्टियों को हरा दिया। दिल्ली और पंजाब के बाद हरियाणा वाले भी अपने बिजली के बिल जीरो कर लो।
साथ ही केजरीवाल बोले कि मैं पढ़ा लिखा हूं। केजरीवाल ने कहा कि मेरी फर्जी डिग्री नहीं है। मेरी असली डिग्री है। मैं पढ़ा लिखा हूं। इस बार पढ़े लिखे को वोट देना।
कहा कि हम मनोहर लाल साहब की तरह नहीं है कि यहां के बच्चों को इजराइल भेज रहे हैं। हमारे बच्चों को मरने के लिए भेज रहे हो। आप नौकरी नहीं दे सकते तो कुर्सी छोड़ दो, हम नौकरी देंगे।
Leave a Reply
View Comments