दोपहर साढ़े 3 बजे भोपाल के लाल परेड मैदान में होगा शपथ ग्रहण समारोह
दिल्ली में मंथन के बाद तय हुए मंत्री पद के उम्मीदवार
मध्य प्रदेश में डॉ. मोहन यादव मंत्रिमंडल का विस्तार कल यानी 25 दिसंबर को होगा। दोपहर साढ़े 3 बजे भोपाल के लाल परेड मैदान में शपथ ग्रहण समारोह होगा। इस विस्तार में 10 से 12 नए चेहरों को शामिल किया जा सकता है।
सूत्रों के मुताबिक, मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने दिल्ली में मंथन किया है। इस बैठक में मंत्री पद के उम्मीदवारों को लेकर अंतिम फैसला लिया गया है।
इस विस्तार में महिलाओं और पिछड़े वर्गों को भी तरजीह दी जा सकती है। इसके अलावा, नए चेहरों को शामिल करने के साथ ही कुछ मंत्रियों के विभागों में भी बदलाव किया जा सकता है।
मंत्रिमंडल विस्तार से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को अपने मंत्रियों के साथ बैठक की। इस बैठक में मंत्रियों को विस्तार को लेकर दिशा-निर्देश दिए गए।
बता दें कि मध्य प्रदेश में पिछले साल 17 दिसंबर को हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 125 सीटें जीतकर बहुमत हासिल किया था। इसके बाद 23 दिसंबर को शिवराज सिंह चौहान ने चौथी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।
Leave a Reply
View Comments