राखी सावंत से होगी पूछताछ, रणवीर इलाहाबादिया विवाद में नया मोड़

Rajiv Kumar

राखी सावंत से होगी पूछताछ, रणवीर इलाहाबादिया विवाद में नया मोड़

इंडियाज गॉट लेटेंट शो से जुड़े विवाद में लगातार नए मोड़ सामने आ रहे हैं। यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया की विवादित टिप्पणी के बाद मामला गरमाया हुआ है। भले ही उन्होंने माफी मांग ली हो, लेकिन विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। सोशल मीडिया पर भारी विरोध के बाद रणवीर, समय रैना और अपूर्वा समेत अन्य यूट्यूबर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। अब इस मामले में बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत को भी समन भेजा गया है।

महाराष्ट्र साइबर सेल ने भेजा समन

समाचार एजेंसी ANI की रिपोर्ट के अनुसार, महाराष्ट्र साइबर सेल ने राखी सावंत को समन जारी किया है। राखी सावंत पहले समय रैना के शो में बतौर जज नजर आ चुकी हैं, इसी वजह से उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

27 फरवरी को दर्ज होगा राखी सावंत का बयान

राखी सावंत को 27 फरवरी को अपना बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया है। इससे पहले, 24 फरवरी को यूट्यूबर्स आशीष चंचलानी और रणवीर इलाहाबादिया को भी बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया था। वहीं, समय रैना ने अपने बयान के लिए 17 मार्च तक का समय मांगा था, लेकिन साइबर सेल ने इसे स्वीकार नहीं किया।

सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रणवीर इलाहाबादिया को फटकार

इस विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई हुई, जहां जस्टिस सूर्यकांत और एन. कोटिश्वर सिंह की पीठ ने रणवीर इलाहाबादिया की याचिका पर कड़ी नाराजगी जताई। कोर्ट ने टिप्पणी की, “जिस व्यक्ति के दिमाग में गंदगी भरी हो, उसकी दलील क्या सुनी जाए?” हालांकि, रणवीर को एफआईआर में गिरफ्तारी से अंतरिम राहत जरूर मिल गई।

Share This Article