अमेरिकी मीडिया की मोदी की तारीफ: ‘ट्रंप से निपटने की कला सीखें दुनिया के नेता’

Rajiv Kumar

अमेरिकी मीडिया की मोदी की तारीफ: ‘ट्रंप से निपटने की कला सीखें दुनिया के नेता’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाशिंगटन यात्रा को अमेरिकी मीडिया ने जबरदस्त सराहा है। दो दिवसीय इस दौरे के दौरान पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच रक्षा, व्यापार और कूटनीतिक सहयोग पर अहम चर्चा हुई। खास बात यह रही कि पीएम मोदी ने जिस कुशलता से ट्रंप से बातचीत की, उसे अमेरिकी मीडिया ने “मास्टर क्लास” करार दिया।

ट्रंप ने भी की पीएम मोदी की प्रशंसा

प्रधानमंत्री मोदी की रणनीति और वार्ता शैली से प्रभावित होकर डोनाल्ड ट्रंप ने भी उनकी तारीफ की। ट्रंप, जो पहले भारत को ‘टैरिफ किंग’ कह चुके थे, बैठक के बाद पूरी तरह सकारात्मक नजर आए। उन्होंने मोदी को “महान नेता” बताते हुए कहा कि भारत और अमेरिका जल्द ही कुछ अहम व्यापारिक सौदों पर सहमति बनाने जा रहे हैं।

अमेरिकी मीडिया: ‘ट्रंप को डील करने की कला में माहिर मोदी’

सीएनएन के वरिष्ठ पत्रकार विल रिप्ले ने सोशल मीडिया पर लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की यह बैठक दुनियाभर के नेताओं के लिए एक सबक है कि ट्रंप के साथ बातचीत कैसे की जाए। रिप्ले ने कहा कि मोदी ने “असाइनमेंट” को बखूबी समझा और व्यापारिक तनाव के बावजूद वार्ता को सकारात्मक बनाए रखा।

व्यापार और रक्षा में बढ़ी साझेदारी

बैठक के बाद दोनों देशों ने कई अहम समझौतों की घोषणा की। भारत को परमाणु ऊर्जा क्षेत्र में अमेरिका से अधिक निवेश मिलने जा रहा है, जबकि अमेरिका ने भारत को एफ-35 स्टेल्थ फाइटर जेट देने की पेशकश की है। इससे दोनों पक्षों को बड़ा फायदा होगा।

‘MIGA + MAGA = MEGA’ नारे की भी चर्चा

पीएम मोदी के ‘MIGA + MAGA = MEGA’ (Make In India Great Again + Make America Great Again = Mega) नारे की भी अमेरिकी मीडिया में खूब तारीफ हो रही है। पत्रकार विल रिप्ले ने इसे “स्मार्ट ब्रांडिंग” बताया और कहा कि यह वैसा ही नारा है, जिसे डोनाल्ड ट्रंप पसंद करते हैं।

Share This Article