Shiladitya Chetia Died: पत्नी की मौत के 10 मिनट बाद होम सेक्रेटरी ने की खुदकुशी, जानें क्या हुआ ऐसा ?

Mohit
By Mohit

Shiladitya Chetia Died:  असम के होम सेक्रेटरी शिलादित्य चेतिया ने अपनी पत्नी की मौत के कुछ मिनट बाद खुदकुशी कर ली। उनकी पत्नी अगामोनी (40 साल) कैंसर से पीड़ित थीं और पिछले 2 महीने से गुवाहाटी के अस्पताल में भर्ती थीं।

मंगलवार को अगामोनी की मौत हो गई। इसके 10 मिनट बाद शिलादित्य ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर खुदकुशी कर ली। नेमकेयर के मैनेजिंग डायरेक्टर हितेश बारुआ ने कहा, “हम जल्दी से आईसीयू कैबिन में भागे और हमने देखा कि वो अपनी पत्नी के शव के साथ लेटे हुए हैं

और हमने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन हम उन्हें नहीं बचा पाए। उन्होंने खुद को गोली मार ली थी। असम के डीजीपी जीपी सिंह ने चेतिया की मौत की पुष्टि की। उन्होंने इस घटना पर दुख जताया। चेतिया तिनसुकिया, नलबाड़ी, कोकराझार और बारपेटा जिलों में पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्यरत रहे थे।

उनके पिता भी पुलिस अधिकारी थे। अपनी वीरता और साहस के लिए जाने जाने वाले चेतिया ने आपराधिक और आतंकी संगठनों के खिलाफ कई अभियानों का नेतृत्व किया था। इसके लिए ही उन्हें साल 2015 में स्वतंत्रता दिवस पर वीरता के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक मिला था।

 

Share This Article