दिल्ली के स्कूलों में बम की धमकी से मचा हड़कंप: मेल में मांगी फिरौती, बच्चों को सुरक्षित घर भेजा गया
सोमवार सुबह दिल्ली के 40 स्कूलों को बम विस्फोट की धमकी देने वाले ईमेल मिलने से हड़कंप मच गया। मदर मैरी स्कूल, ब्रिटिश स्कूल, सलवान पब्लिक स्कूल और कैम्ब्रिज स्कूल जैसे प्रमुख स्कूल भी इसकी चपेट में आए। सुरक्षा के मद्देनजर स्कूलों ने बच्चों को घर भेज दिया।
पुलिस और बचाव टीमें सतर्क
दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी कि सबसे पहले धमकी DPS आरके पुरम को सुबह 7:06 बजे और जीडी गोयनका पश्चिम विहार को सुबह 6:15 बजे मिली। तत्काल पुलिस, डॉग स्क्वॉड और सर्च टीम को स्कूल भेजा गया। तलाशी के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
मेल में धमकी और फिरौती की मांग
ईमेल में लिखा गया था कि स्कूल भवन में छोटे बम लगाए गए हैं। धमकी देने वाले ने 30 हजार अमेरिकी डॉलर की मांग करते हुए लिखा कि भुगतान न मिलने पर विस्फोट किया जाएगा।
राजनीतिक बयानबाजी
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि “बीजेपी सरकार दिल्ली की सुरक्षा सुनिश्चित करने में पूरी तरह नाकाम रही है।” पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गृहमंत्री अमित शाह को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि “दिल्ली में कानून-व्यवस्था की इतनी खराब स्थिति पहले कभी नहीं देखी गई।”
पहले भी मिली हैं धमकियां
मई 2024 में 150 से अधिक स्कूलों को इसी तरह की धमकियां मिली थीं। अक्टूबर 2024 में CRPF स्कूल के पास विस्फोट हुआ था, जिसमें स्कूल की दीवारों और आस-पास के वाहनों को नुकसान पहुंचा था।
हाईकोर्ट ने दिए थे निर्देश
दिल्ली हाईकोर्ट ने हाल ही में सरकार और पुलिस को आपात स्थितियों से निपटने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) बनाने का निर्देश दिया था। कोर्ट ने इस काम के लिए आठ हफ्तों की समय सीमा तय की थी।