नई दिल्ली: संसद में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के अभिभाषण के बाद धन्यवाद प्रस्ताव पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi on Agniveer Yojana) के भाषण के दौरान काफी हंगामा हुआ। राहुल गांधी ने केंद्र सरकार की अग्निवीर योजना पर निशाना साधते हुए कई आरोप लगाए, जिन्हें सरकार ने फर्जी बताया।
सरकार से मुआवजा नहीं मिला
राहुल गांधी ने एक बार फिर अग्निवीर योजना को लेकर सरकार पर हमला बोला। उन्होंने शहीद अग्निवीर अजय कुमार के परिवार के दावों पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्हें सरकार से अभी तक कोई मुआवजा नहीं मिला है।
सरकार से किया सवाल
राहुल ने एक्स पर एक वीडियो साझा किया जिसमें मृतक अग्निवीर के पिता ने कहा कि उनके परिवार को एक निजी बैंक से बीमा के रूप में 50 लाख रुपये और सेना समूह बीमा कोष से 48 लाख रुपये मिले थे। राहुल ने सवाल किया कि सरकार से कोई अनुग्रह राशि क्यों नहीं मिली और मृतक का बकाया वेतन उनके बैंक खाते में क्यों नहीं जमा किया गया।
‘मुआवजा’ और ‘बीमा’ में अंतर
वीडियो में राहुल गांधी ने दावा किया कि अजय कुमार के परिवार को सरकार से कोई वैसी सहायता नहीं मिली जो मिलनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि ‘मुआवजा’ और ‘बीमा’ में अंतर होता है और बीमा कंपनी द्वारा ही शहीद के परिवार को भुगतान किया गया है।
शहीद अग्निवीर अजय कुमार जी के परिवार को आज तक सरकार की ओर से कोई Compensation नहीं मिला है।
‘Compensation’ और ‘Insurance’ में फर्क होता है, शहीद के परिवार को सिर्फ बीमा कंपनी की ओर से भुगतान किया गया है।
सरकार की ओर से जो सहायता शहीद अजय कुमार के परिवार को मिलनी चाहिए थी वो… pic.twitter.com/FG99h72rhX
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 5, 2024
मोदी सरकार पर भेदभाव का आरोप
राहुल गांधी ने आगे कहा कि देश के लिए जान कुर्बान करने वाले शहीदों का सम्मान करना जरूरी है, लेकिन मोदी सरकार उनके साथ भेदभाव कर रही है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है और वह इसे उठाते रहेंगे।