Virat Kohli Statement: विराट कोहली ने रिटायरमेंट को लेकर कहा ‘मुझे लगता है कि एक खिलाड़ी के तौर पर हमारे करियर की आखिरी डेट रिटायरमेंट होती है।
जब मेरा काम पूरा हो जाएगा तो मैं चला जाऊंगा। आप मुझे कुछ समय के लिए नहीं देख पाएंगे।
इसलिए जब तक मैं खेलता हूं तब तक अपना सब कुछ देना चाहता हूं और यही एक मात्र चीज है, जो मुझे आगे बढ़ाती है।
करियर खत्म करते वक्त मैं ये नहीं सोचना चाहता कि क्या होता अगर उस समय मैं ऐसा कर पाता।’