Virat Kohli Viral Video: किंग कोहली की इस अदा ने जीत लिया फैंस का दिल, देखें वीडियो

Virat Kohli Viral Video

Virat Kohli Viral Video:  IPL 2024 में विराट कोहली ने एक बार फिर ऑरेंज कैप अपने नाम कर ली है। GT के खिलाफ खेले गए मैच के बाद किंग कोहली को दिनेश कार्तिक ने ऑरेंज कैप पहनाई। उन्होंने झुक कर कार्तिक का अभिवादन किया।

कोहली की यह अदा फैंस को खूब पसंद आई है। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है। बता दें कि कोहली ने 11 मैच में 542 रन बनाए हैं। इसमें 1 शतक और 4 अर्धशतक शामिल है।

 गायकवाड़ और कोहली के बीच कांटे की टक्कर

वहीं खेले जा रहे आईपीएल 2024 सीजन में ऑरेंज कैप की रेस में रुतुराज गायकवाड़ और विराट कोहली के बीच कांटे की टक्कर चल रही है। इस सीजन विराट कोहली ने 11 मुकाबलों में खेलते हुए कुल 542 रन बनाते हुए इस लिस्ट में अपना नाम पहले स्थान पर फिर से काबिज कर लिया है।

वहीं गायकवाड़ फिर एक बार दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं. वह इस लिस्ट में 509 रनों के साथ दूसरे स्थान पर काबिज है। तीसरे स्थान पर साईं सुदर्शन 424 रन के साथ काबिज है।

गुजरात के खिलाफ चिन्नास्वामी में जीत की हैट्रिक

RCB की टीम ने भले टूर्नामेंट बुरी शुरूआत की हो, लेकिन, धीरे-धीरे उनकी पटरी गाड़ी पर आती दिख रही है. गुजरात के खिलाफ 4 मई को चिन्नास्वामी में जीत की हैट्रिक लगा दी है।
इसकी के साथ आरसीबी ने अंक तालिका में भारी छलांग लगा दी है. 10वें नंबर से सीधा 8 अंकों के साथ 7वें पायदान पर पहुंच गई है. मैथमेटिक्स के अनुसार आरसीबी अभी भी प्लेऑफ की रेस से बाहर नहीं हुई है।