KCR Election Campaign Ban: तेलंगाना के पूर्व CM केसीआर पर 48 घंटे का बैन, जानें वजह ?

KCR Election Campaign Ban

KCR Election Campaign Ban: तेलंगाना के पूर्व CM और BRS प्रमुख केसीआर पर EC ने 48 घंटे तक चुनाव प्रचार करने पर बैन लगाया गया है। आयोग ने KCR पर यह एक्शन कांग्रेस के खिलाफ अपमानजनक और आपत्तिजनक बयान दिए जाने पर लगाया है। KCR 1 मई रात 8 बजे से 48 घंटे तक चुनाव प्रचार नहीं कर सकेंगे।

ये है पूरा मामला

चुनाव आयोग के नोटिस में कहा गया, “आयोग को 6 अप्रैल को तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जी. निरंजन से एक शिकायत मिली है, जिसमें यह आरोप लगाया गया है कि के. चंद्रशेखर राव ने सिरसिला में अपनी प्रेस मीटिंग में कांग्रेस पार्टी के खिलाफ अभद्र, अपमानजनक और आपत्तिजनक आरोप लगाए थे।”

चंद्रशेखर राव को नोटिस जारी

चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता जी निरंजन की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए के चंद्रशेखर राव को नोटिस जारी किया था. आयोग ने कहा था कि केसीआर को उनके भाषण को लेकर पहले भी कई सलाह और निर्देश जारी किये गये थे।