CJI DY Chandrachud News: पहला केस लड़ने के लिए CJI को मिली थी इतनी फीस, जानकर करने लगेंगे आप तारीफ

CJI DY Chandrachud News

CJI DY Chandrachud: CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने एक केस की सुनवाई के दौरान ये खुलासा किया कि उन्होंने अपना पहला केस कितनी फीस लेकर लड़ा था? CJI ने कहा ‘1986 में हार्वर्ड से लौटने के बाद मैंने बॉम्बे हाईकोर्ट में कानून की प्रैक्टिस शुरू कर दी थी। मैंने वकील के रूप में अपना पहला केस बॉम्बे हाईकोर्ट में ही लड़ा था, तब मैंने अपने मुवक्किल से 60 रुपए फीस ली थी।

सोमवार को सुनवाई के दौरान सीजेआई की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि राज्य बार काउंसिल द्वारा ली जाने वाली फीस में कोई एकरूपता नहीं है। केरल, महाराष्ट्र और दिल्ली जैसे कुछ राज्यों में यह 15,000 रुपये की सीमा में है ,

जबकि ओडिशा जैसे अन्य राज्यों में यह 41,000 रुपये है। पीठ ने कहा कि कानूनी सवाल यह है कि क्या बार काउंसिल कानून में उल्लिखित राशि से अधिक राशि वसूल सकती है?

मुख्य न्यायाधीश चंद्रचूड़ ने टिप्पणी की कि “नामांकन शुल्क बढ़ाना संसद का काम है। राज्य बार काउंसिल को चलाने के लिए विभिन्न खर्चों पर आपने जो मुद्दा उठाया है, वह वैध है। लेकिन कानून बहुत स्पष्ट है। आप 600 रुपये से अधिक शुल्क नहीं ले सकते।”