Sports News: Dhoni और Jadeja ने फैंस के लिए मजे, वीडियो देखकर नहीं रुकेगी हंसी

Mohit
By Mohit

Sports News: चेन्नई में KKR के खिलाफ खेले गए मुकाबले में धोनी और जडेजा ने मिलकर फैंस के मजे लिए। फैंस माही की बैटिंग का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे,

लेकिन तभी रवींद्र जडेजा तैयार होकर फील्ड की ओर बढ़ते हैं और फिर पवेलियन में लौट जाते हैं। तब धोनी अपना हेलमेट पहनकर तैयार हो रहे थे। फिर फैंस के शोर के बीच वह क्रीज तक पहुंचे। इस पल का वीडियो वायरल हो रहा है।

चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने खुलासा किया कि उन्‍होंने माही भाई और जड्डू भाई को बातचीत करते हुए सुना था कि इस तरह प्रेंक करते हैं। यह प्रेंक कामयाब भी रहा।

वहीं, रवींद्र जडेजा ने कहा कि लोगों का पैसा वसूल करने के इरादे से ऐसा मजाक किया गया था। बता दें कि चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 7 विकेट से मात देकर टूर्नामेंट में अपनी तीसरी जीत दर्ज की।

 

 

Share This Article