Surya Grahan 2024: लगने वाला है सूर्यग्रहण, क्यों है खास…जानें असर

Surya Grahan 2024

Surya Grahan 2024: 8 अप्रैल यानी सोमवार को साल का पहला सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है। भारतीय समय के मुताबिक ये सूर्यग्रहण रात 9:12 बजे से शुरू होकर रात 1:20 बजे तक चलेगा। ये पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा,

जिसे खग्रास सूर्य ग्रहण भी कहा जाता है। ये सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखेगा। ऐसे में इसका सूतक काल भी नहीं लगेगा। ये ग्रहण कनाडा, उत्तरी अमेरिका, जमैका, क्यूबा, आयरलैंड और मैक्सिको में दिखाई देगा।

54 साल बाद सबसे लंबा सूर्य ग्रहण

इस साल का पहला सूर्य ग्रहण अपने आप में ही खास माना जा रहा है. 8 अप्रैल को लगने वाला पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा और ये काफी लंबा सूर्य ग्रहण माना जा रहा है। इस दिन सूर्य लगभग 4.29 मिनट तक ढका रहेगा, जिसका संयोग पूरे 54 साल बाद बना है. हालांकि, यह ग्रहण भारत में दृश्यमान नहीं होगा।

बल्कि, कनाडा, उत्तरी अमेरिका, मैक्सिको में दिखाई देगा. इस पूर्ण सूर्य ग्रहण की शुरुआत दक्षिण प्रशांत महासागर से होगी. इससे पहले इस तरह का सूर्य ग्रहण वर्ष 1970 में दिखा था और अगली बार साल 2078 में दिखेगा ।

कब लगता है सूर्य ग्रहण

जब पृथ्वी, सूर्य तथा चंद्रमा एक सीधी रेखा में होते हैं, इसके कारण पृथ्वी के एक भाग पर पूरी तरह से अंधेरा छा जाता है, तब पूर्ण सूर्य ग्रहण की स्थिति बनती है।

क्यों है खास

कहा जाता है कि ऐसा सूर्य ग्रहण भारत में साल 1971 में देखा गया था। इस ग्रहण के दौरान चंद्रमा काफी देर तक सूर्य को ढक लेगा और करीब 7.5 मिनट तक आसमान में अंधेरा छाया रहेगा। जिन स्थानों पर यह दिखाई देता है वहां दिन में रात लगने लगेगी।