IPL 2024 RCB VS LSG: RCB और LSG के बीच मुकाबला, देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

Mohit
By Mohit

IPL 2024 RCB VS LSG:  IPL 2024 का 15वां मुकाबला आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। RCB का यह चौथा मैच होगा। टीम को दो में हार और एक में जीत मिली है। दूसरी ओर LSG का यह तीसरा मैच होगा।

टीम को एक में जीत और एक में हार मिली है। पॉइंट्स टेबल में लखनऊ छठे और बेंगलुरु 9वें नंबर पर है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच ये मुकाबला मंगलवार, 2 अप्रैल शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा, जबकि टॉस शाम 7 बजे होगा। ये मैच चिन्नास्वामी स्टेडियम (M. Chinnaswamy Stadium) में होगा।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI:

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), कैमरून ग्रीन, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, अनुज रावत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, लॉकी फर्ग्यूसन, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल.

लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल/दीपक हुड्डा, देवदत्त पडिक्कल, आयुष बडोनी, निकोलस पूरन (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, मयंक यादव, मणिमारन सिद्धार्थ.

Share This Article