Wrestling Trials: बजरंग पूनिया और रवि दहिया को बड़ा झटका! पेरिस ओलंपिक से पत्ता कटा… ट्रायल्स में बुरी तरह हारे

Wrestling Trials

Wrestling Trials: भारतीय कुश्ती महासंघ के नेशनल सेलेक्शन ट्रायल्स में रवि दहिया और बजरंग पूनिया ने हार का सामना किया है, (Wrestling Trials) जिससे उनका पेरिस ओलिंपिक में प्रतिनिधित्व बनाने का सपना टूटा है। इसमें उदित और रोहित ने भी बजरंग पूनिया और रवि दहिया को मुकाबले में हराया है।

पेरिस ओलिंपिक का सफर समाप्त

बजरंग पूनिया को रोहित कुमार ने एकतरफा मुकाबले में हराया है और उनका पेरिस ओलिंपिक का सफर समाप्त हो गया है। इसके साथ ही, रवि दहिया को उदित ने टोक्यो ओलिंपिक के सिल्वर मेडलिस्ट को हराकर सेलेक्टिव ट्रायल्स से बाहर कर दिया है। इससे उनका पेरिस ओलिंपिक में प्रतिनिधित्व बनाए रखने का संभावना खत्म हो गया है।

कुश्ती जगत में एक बड़ी चौंकाने वाली खबर

इसमें रोहित कुमार ने बजरंग पूनिया को 65 किग्रा वेट कैटेगरी के सेमीफाइनल में 9-1 से हराया है और उदित ने रवि दहिया को 20 साल के उम्र में 10-8 से हराया है। इससे दोनों पहलवानों का पेरिस ओलिंपिक का सफर समाप्त हो गया है। यह खबर कुश्ती जगत में एक बड़े चौंकाने वाली हैं।