Lok Sabha Election 2024: कौन हो सकता है PM मोदी का विकल्प ? Sashi Tharoor ने दिया जवाब

Mohit
By Mohit

Lok Sabha Election 2024:  कांग्रेस नेता शशि थरूर से एक पत्रकार ने सवाल किया कि PM मोदी का विकल्प कौन हो सकता है? इसको लेकर थरूर ने X पर लिखा ‘संसदीय व्यवस्था में ये सवाल प्रासंगिक नहीं है, क्योंकि हम किसी एक नेता को नहीं, बल्कि पूरे दल को चुन रहे हैं।

ऐसे में मोदी का विकल्प अनुभवी और सक्षम भारतीय नेताओं का दल है, जो लोगों की परेशानियों का जवाब दे और खुद के अहंकार से काम न करे। वह PM किसे चुनते हैं ये दूसरी बात है।’


केरल के तिरुवनंतपुरम से तीन बार के सांसद और कांग्रेस नेता शशि थरूर एक बार फिर उसी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. इस सीट पर उनका मुकाबला बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर और वाम मोर्चा के उम्मीदवार पन्नियन रवींद्रन से है।

पिछले काफी समय से शशि थरूर लोकसभा चुनाव के लिए अपने निर्वाचन क्षेत्र में प्रचार कर रहे हैं. बता दें कि तिरुवनंतपुरम में 26 अप्रैल यानी कि दूसरे चरण में मतदान होना है।

बता दें कि शशि थरूर आज तिरुवनंतपुरम से आज आपना नामांकन दाखिल करेंगे। इसके लिए आज दोपहर को वह कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन दाखिल करेंगे। इस दौरान पार्टी के कई सीनियर नेता उनके साथ मौजूद रहेंगे।

 

Share This Article