Voter ID Card: अब भी है बनवा सकते हैं वोटर ID, चुनाव से पहले कर लें ये काम

Voter ID Card: अगर आपके परिवार के किसी सदस्य का वोटर आईडी नहीं बना है तो अभी मौका है। 1 जनवरी 2024 को कोई 18 साल का हो गया है तो वह इस लोकसभा चुनाव में वोट डाल सकता है।

फरीदाबाद के जिला निर्वाचन अधिकारी व जिला उपायुक्त विक्रम सिंह के अनुसार 29 अप्रैल को अधिसूचना जारी होगी, उससे दस दिन पहले तक कोई भी आवेदन करता है तो उसका वोटर आईडी बन जाएगा। उन्होंने मतदाताओं से पहचान पत्र बनवाने की भी अपील की है।

नए वोटर कार्ड के लिए कैसे करें अप्लाई

सबसे पहले अपने मोबाइल में वोटर हेल्पलाइन ऐप इंस्टॉल करें.

इसके बाद आपको इसे ओपन करना होगा.

जहां वोटर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा.

इसके बाद ऐप में मांगी गई जानकारी जैसे आपका नाम, पता, मोबाइल नंबर और आधार कार्ड की डिटेल भरनी होगी.

ये सब प्रक्रिया पूरी होने के बाद समिट बटन पर क्लिक करें.

इतना प्रोसेस पूरा होने के बाद BLO के द्वारा वेरिफिकेशन होगा और आपका नया वोटर कार्ड बनकर आपके घर आ जाएगा

आप वोटर हेल्पलाइन ऐप का उपयोग करके अपने पुराने वोटर आईडी कार्ड में कोरेक्शन भी कर सकते हैं। इसके लिए, आपको ऐप के अंतिम मेनू में ‘कंप्लेन्ट एंड रजिस्ट्रेशन’ ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। फिर आपको कुछ महत्वपूर्ण विवरण भरने होंगे। इसके कुछ दिनों बाद, आपका नया वोटर आईडी कार्ड आपके घर पहुंच जाएगा।