Vistara Airlines: हवाई यात्रियों को झटका! 39% तक बढ़ गया किराया

Vistara Airlines

Vistara Airlines: देश में ट्रेवल सीजन शुरू हो चुका है। इसी बीच विस्तारा एयरलाइन को झटका लगा है। पायलट और क्रू के बड़ी संख्या में इस्तीफे के बाद कंपनी सिर्फ 25 से 30 फ्लाइट्स ही रोजाना उड़ा रही है।

ऐसे में यात्रियों को करीब 25% ज्यादा किराया देना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा किराया दिल्ली-गोवा, दिल्ली-कोच्चि, दिल्ली-जम्मू और दिल्ली-श्रीनगर रूट पर है। 1 से 7 अप्रैल के बीच किराए में मार्च के मुकाबले करीब 39% तक उछाल आया है।

इसके अलावा ईंधन की बढ़ती लागत के साथ गर्मी के सीजन में यात्रा की बढ़ती मांग ने भी किराया बढ़ाने में भूमिका निभाई है। क्रिसिल मार्केट इंटेलिजेंस एंड एनालिटिक्स में वरिष्ठ निदेशक और वैश्विक प्रमुख (परिवहन एवं लॉजिस्टिक) जगन नारायण पद्मनाभन ने कहा कि व्यस्त मौसम आते ही किराया पांच-सात फीसदी बढ़ने का अनुमान है।

अधिकांश यात्राएं निजी कारणों से और परिवार के साथ होंगी। लिहाजा इसका पर्याप्त प्रभाव पड़ने की उम्मीद है। ऐसे में लोग छोटी दूरी के लिए रेल यात्रा का विकल्प चुन सकते हैं।