Upcoming IPO: जेब में रखें पैसा तैयार…अब होंगे आप मालामाल! इस हफ्ते आ रहे हैं 63 सौ करोड़ के 3 IPO, देखें GMP

Upcoming IPO:  भारतीय शेयर बाजार में इस हफ्ते 3 मेनबोर्ड IPO आने वाले हैं। इन IPO की ओपनिंग 6 से 10 मई के बीच होने वाली है। ये कंपनियां निवेशकों से ₹6,392.56 करोड़ जुटाने की कोशिश करेंगी। साल 2004 के बाद पहली बार प्राइमरी मार्केट में मई के दौरान इतने बड़े IPO आ रहे हैं।

IPO of Aadhaar Housing Finance

आधार हाउसिंग फाइनेंस का IPO 3000 करोड़ और इसका आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम 230 रुपये चल रहा है. कंपनी के आईपीओ के लिस्टिंग 51 फीसदी मुनाफे के साथ हो सकती है।

TBO Tech IPO

TBO टेक का IPO 1,550.81 करोड़ है। वहीं TBO टेक आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम 400 रुपये चल रहा है। इसकी लिस्टिंग भी लगभग 40 फीसदी मुनाफे के साथ हो सकती है।

Indigen’s IPO

इंडीजेन का IPO 1,841.76 करोड़ का है। इंडीजेन आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम 230 रुपये चल रहा है। कंपनी के आईपीओ के लिस्टिंग 51 फीसदी मुनाफे के साथ हो सकती है।

 

 

Exit mobile version