Truck-Bike Accident Video: बाइक को घसीटता रहा ट्रक, लटका रहा युवक, वीडियो वायरल…

Mohit
By Mohit

Truck-Bike Accident Video: सोशल मीडिया में हैदराबाद का चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक तेज रफ्तार ट्रक बाइक को घसीटते हुए ले जा रहा है। दरअसल, बाइक सवार ट्रक के पास से आगे निकलने की कोशिश करता है।

तभी उसका संतुलन बिगड़ जाता है और बाइक ट्रक के अगले पहिए के नीचे फंस जाती है। हैरानी की बात यह है कि बाइक सवार ट्रक के फुटबोर्ड पर चढ़कर अपनी जान बचा लेता है। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है।

वहीं घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि भीड़ आक्रामक थी, इसलिए डरे हुए ड्राइवर ने गाड़ी भगाने का फैसला किया। चूंकि बाइक अभी भी पहिए के नीचे फंसी हुई थी, ट्रक चलते ही चिंगारियां उड़ने लगीं। तभी एक युवक ट्रक पर कूद गया।

वीडियो में दिख रहा है कि एक व्यक्ति अपनी जान बचाने के लिए ट्रक पर लटका हुआ है और ड्राइवर तेज गति से भीड़ के बीच से अपनी जान बचाने के लिए भाग रहा है।

कई किलोमीटर तक घसीटे जाने के बाद बाइक भारी ताकत के साथ अगले पहिये के नीचे से निकल जाती है। इस दुर्घटना में मोटर साइकिल के तो परखच्चे उड़ जाते हैं लेकिन सबसे राहत की बात ये है कि बाइकर ट्रक से लटककर अपनी जान बचा लेता है।

जानकारी के अनुसार जान बचाने के लिए ट्रक पर लटका युवक ड्राइवर बार-बार ट्रक रोकने को बोलता है, लेकिन वो भीड़ से बचने के लिए गाड़ी भगाते रहता है। ट्रक ड्राइवर की पहचान पृथ्वीराज के रूप में हुई है और उसके खिलाफ खतरनाक ड्राइविंग के लिए मामला दर्ज किया गया है।

 

Share This Article