IPL 2024, CSK Vs RCB: आज नए कप्तान के साथ बेंगलुरु से भिड़ेगी चेन्नई की टीम, देखें स्क्वाड

Mohit
By Mohit

IPL 2024 CSK Vs RCB: आज, 22 मार्च, भारतीय प्रीमियर लीग (IPL) का 17वां सीजन शुरू हो रहा है। (IPL 2024 CSK Vs RCB) पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीमें आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में रात 8:00 बजे से खेला जाएगा।

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस बार नए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के नेतृत्व में उतरेगी। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अपने अनुभवी कप्तान और खिलाड़ियों के साथ इस मैच में उतरेंगे। दोनों ही टीमें अपने बेहतरीन प्रदर्शन के साथ मैदान पर उतरने के लिए तैयार हैं। इस मुकाबले से नई IPL सीजन की शुरुआत हो रही है।

टीमें इस प्रकार हैं –

चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), मोईन अली, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, अजय मंडल, मुकेश चौधरी, अजिंक्य रहाणे, शाइक रशीद, मिचेल सेंटनेर, सिमरजीत सिंह, निशांत सिंधू, प्रशांत सोलंकी, महीष तीक्ष्णा, रचिन रवींद्र , शार्दुल ठाकुर, डेरिल मिचेल, समीर रिजवी, मुस्ताफिजुर रहमान, अवनीश राव अरावेली.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसी (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडगे, मयंक डागर, विजय कुमार वैशाक, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीसे टॉपली, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरन ग्रीन, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम करन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान

Share This Article