कजान में ड्रोन हमलों से हड़कंप, 9/11 जैसे हमले की आशंका, तबाही के वीडियो सामने आए

Rajiv Kumar

कजान में ड्रोन हमलों से हड़कंप, 9/11 जैसे हमले की आशंका, तबाही के वीडियो सामने आए

रूस के कजान शहर में बड़े पैमाने पर ड्रोन हमले की घटना सामने आई है। रूसी मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, कई बहुमंजिला इमारतों से ड्रोन टकराए, जिससे धमाके और आग लगने की घटनाएं हुईं। यह हमला 2001 में अमेरिका में हुए 9/11 हमले जैसा प्रतीत होता है। हालांकि, नुकसान की पूरी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है, लेकिन इमारतों में हुए धमाकों और आग की भयावह तस्वीरें बड़े नुकसान की ओर इशारा कर रही हैं।

यूक्रेन पर लगाए गए हमले के आरोप

रिपोर्ट्स के अनुसार, इन ड्रोन हमलों के लिए यूक्रेन को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। ड्रोन हमलों के बाद कजान एयरपोर्ट पर सभी उड़ानें रोक दी गई हैं। कजान, जो रूस की राजधानी मॉस्को से करीब 800 किलोमीटर पूर्व में स्थित है, पहले भी ऐसे हमलों का शिकार हो चुका है।

छह रिहायशी इमारतों पर हमला

मीडिया के मुताबिक, कजान में छह बहुमंजिला रिहायशी इमारतों पर ड्रोन हमले हुए हैं। इसके अलावा, रूसी रक्षा मंत्री ने दावा किया है कि उनके बलों ने 12 यूक्रेनी ड्रोन्स को मार गिराया है।

रोस्तोव में भी ड्रोन हमले का असर

यूक्रेनी मीडिया का दावा है कि बीती रात रूस के रोस्तोव में भी दो तेल डिपो में आग लगने की घटनाएं हुईं, जिन्हें कथित तौर पर यूक्रेनी ड्रोन हमलों का नतीजा बताया जा रहा है।

 

Share This Article