The Greatest of All Time: रिलीज से पहले ही इस फिल्म ने कमाए 243 करोड़ रुपए

The Greatest of All Time:  साउथ स्टार विजय थलापति की फिल्म ‘GOAT’ यानी The Greatest of All Time तमिल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है।

फिल्म रिलीज भी नहीं हुई है लेकिन इसके बिजनेस में मुनाफा होने लगा है। 93 करोड़ में फिल्म के सैटेलाइट्स राइट्स बिके हैं।

बता दें कि ‘GOAT’ के डिजिटल अधिकार पहले ही हाई रेट्स पर बेचे गए थे। फिल्म के डिजिटल और सैटेलाइट्स राइट्स मिलाकर अब तक मेकर्स ने 243 करोड़ रुपए हासिल कर लिए हैं।

Exit mobile version