Tesla Roadster: दुनिया की सबसे तेज कार लाने वाले हैं मस्क, एलन मस्क ने खुद बताया कि कब होगी लांच, जानें खूबियां से लेकर सब-कुछ

Mohit

Tesla Roadster: अमेरिकी बिजनेसमैन एलन मस्क दुनिया की सबसे तेज कार लाने वाले हैं। मस्क की कंपनी टेस्ला ने बताया कि वह साल के आखिर तक ‘टेस्ला रोडस्टर’ इलेक्ट्रिक कार को अनवील करेगी।

कम समय में 0 से 60 KMPH की रफ्तार

इस कार में 10 स्मॉल साइज रॉकेट थ्रस्टर्स लगाए गए हैं, जिसके चलते कार एक सेकेंड से भी कम समय में 0 से 60 KMPH की रफ्तार पकड़ लेगी। मस्क ने लिखा कि मुझे लगता है कि यह अब तक का सबसे माइंडब्लोइंग प्रोडक्ट डेमो होगा।

2025 तक होगी शिपिंग

एलन मस्क ने बताया कि साल 2025 तक इस टेस्ला रोडस्टर कार की शिपिंग भी शुरू कर दी जाएगी। साथ ही बताया कि रोडस्टर, टेस्ला और स्पेस X के कोलेबोरेशन के साथ बनी है।

2024 के अंत तक होगी रिवील

एलन मस्क ने मॉडल की लॉन्चिंग की जानकारी भी एक्स पर शेयर की। टेस्ला के मालिक ने बताया कि रोडस्टर का डिजाइन तैयार हो चुका है और इसे साल 2024 के अंत तक रिवील कर दिया जाएगा।

कार में और भी कई खूबियां

एलन मस्क ने बताया कि ये रोडस्टार मोस्ट माइंड-ब्लोइंग प्रोडक्ट होने वाली है। रोडस्टर के बारे में बताते हुए मस्क ने लिखा कि इसकी स्पीड कार का सबसे कम दिलचस्पी वाला पार्ट है। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस कार में और भी कई खूबियां शामिल होने वाली हैं।

Share This Article
Leave a Comment