Telegram Update: टेलीग्राम ने लॉन्च किए कई नए फीचर्स, स्टेटस को चुपके से देख सकेंगे यूजर्स

Rajiv Kumar

मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम ने हाल ही में कई नए फीचर्स लॉन्च किए हैं जो यूजर्स के अनुभव को और बेहतर बनाते हैं। इनमें स्टेटस को चुपके से देखने, चैनल और प्रोफाइल को कस्टमाइज करने और ग्रुप पर बेहतर कंट्रोल पाने जैसे फीचर्स शामिल हैं। आइए इन सभी फीचर्स पर एक नज़र डालते हैं:

स्टेटस:

  • अब आप किसी यूजर के स्टेटस को चुपके से देख सकते हैं, बिना उनकी जानकारी के।
  • प्रीमियम यूजर्स के लिए “स्टील्थ मोड” फीचर है, जिसे इनेबल करके आप किसी की भी स्टोरी बिना देखे हुए देख सकते हैं।

चैनल और प्रोफाइल:

  • टेलीग्राम सर्च में अब चैनल टैब भी जुड़ गया है, जिससे आप आसानी से किसी भी चैनल को ढूंढ और उससे जुड़ सकते हैं।
  • “माय प्रोफाइल” सेक्शन में अब आप अपनी प्रोफाइल को जल्दी से एडिट कर सकते हैं, तीन स्टोरीज को पिन कर सकते हैं और हाइलाइट्स भी जोड़ सकते हैं।
  • आप अपनी प्रोफाइल में अपना जन्मदिन भी जोड़ सकते हैं, जिसके बाद आपके जन्मदिन पर आपके प्रोफाइल पर एनिमेटेड बैलून दिखाई देंगे।
  • यदि आप किसी चैनल के मालिक हैं, तो आप अपनी निजी प्रोफाइल में उस चैनल को जोड़ सकते हैं या उसे बायो में लिख सकते हैं।
Share This Article