Tech News: QR Code के जरिए होगा WhatsApp चैट ट्रांसफर, खत्म होगी चैट बैकअप की परेशानी

Rajiv Kumar

Tech News: QR Code के जरिए होगा WhatsApp चैट ट्रांसफर, खत्म होगी चैट बैकअप की परेशानी

मेटा के स्वामित्व वाला WhatsApp यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। हर कुछ महीने में कंपनी नए अपडेट जारी करती है ताकि यूजर्स का अनुभव और बेहतर हो सके। अब कंपनी एक ऐसे फीचर पर काम कर रही है जो नए WhatsApp यूजर्स की सबसे बड़ी समस्या का समाधान कर देगा।

[ez-toc]

यह फीचर है QR Code के जरिए चैट ट्रांसफर करना।

कैसे काम करेगा यह फीचर?

  • जब कोई यूजर अपना फोन बदलेगा और दूसरे फोन में WhatsApp इंस्टॉल करेगा तो लॉगिन के दौरान QR Code का ऑप्शन मिलेगा।
  • इस कोड को स्कैन करके पुरानी डिवाइस से नई डिवाइस में चैट को ट्रांसफर किया जा सकेगा।
  • इस फीचर के आने से गूगल ड्राइव पर चैट बैकअप लेने की जरूरत नहीं होगी।

इस फीचर के फायदे:

  • चैट ट्रांसफर करना आसान और सुविधाजनक हो जाएगा।
  • गूगल ड्राइव पर चैट बैकअप लेने की जरूरत नहीं होगी।
  • डेटा सुरक्षा में भी बढ़ोतरी होगी।

कब उपलब्ध होगा यह फीचर?

WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार यह फीचर अभी एंड्रॉयड के बीटा वर्जन 2.24.9.19 पर देखा गया है। फिलहाल इस बारे में WhatsApp ने कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है कि इसे कब पब्लिक के लिए रिलीज किया जाएगा।

Share This Article