Swiggy: स्विगी को एक आइसक्रीम की डिलिवरी न करने पर 5 हजार रुपए का जुर्माना भरना पड़ा है।
कंज्यूमर कोर्ट ने स्विगी को आदेश दिया है कि वह उपभोक्ता को 3000 रुपए जुर्माना और 2 हजार रुपए कानूनी फीस के रूप में वापस करें।
एक कस्टमर ने जनवरी 2023 में स्विगी के जरिए 187 रुपए की एक आईसक्रीम का ऑर्डर किया, लेकिन वह डिलीवर नहीं हुई,
जबकि ऐप पर डिलीवर्ड का स्टेटस दिखाया गया। इसके बाद ग्राहक कंज्यूमर कोर्ट पहुंचा।