Sunil Chhetri Retirement: भारत के दिग्गज फुटबॉलर सुनील छेत्री ने किया रिटायरमेंट का एलान, इमोशनल वीडियो में कही ये बात…

Mohit
By Mohit

Sunil Chhetri Retirement:  भारत के दिग्गज फुटबॉलर सुनील छेत्री ने रिटायरमेंट का एलान कर दिया है। 6 जून को वर्ल्ड कप के क्वालिफायर में कुवैत के खिलाफ वह अपना आखिरी मैच खेलेंगे।

इंडियन फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील ने हाल ही में अपना 150वां इंटरनेशनल मैच खेला है। उन्होंने खुद के दम पर भारत को कई फुटबॉल मैच जिताए हैं। सुनील के नाम पर भारत के लिए सबसे ज्यादा 94 गोल करने का रिकॉर्ड है।

सुनील छेत्री ने भारत के लिए अंडर-20 और अंडर-23 टीमों के साथ अपनी पहचान बनाई थी और फिर 2005 में सीनियर टीम में उनका डेब्यू हुआ था. इसके बाद से ही वो लगातार टीम इंडिया का हिस्सा बने रहे।

पूर्व कप्तान और दिग्गज स्ट्राइकर बाईचुंग भूटिया के संन्यास के बाद छेत्री ने भी टीम इंडिया के अटैक की जिम्मेदारी संभाली और अकेले दम पर कई मुकाबलों में टीम इंडिया को जीत दिलाई।

 

Share This Article