Stock Market Crash: शेयर मार्केट क्रैश… सब कुछ तबाह, एक झटके में 3 लाख करोड़ स्‍वाहा! ये हैं गिरावट के कारण

Mohit
By Mohit

Stock Market Crash: भारी बिकवाली के चलते शेयर मार्केट आज गोता लगा रहा है। सेंसेक्स 750 से ज्यादा पॉइंट टूटकर 72,710 के लेवल पर पहुंच गया है, जबकि निफ्टी 240 अंक गिरकर 22,060 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

ऑटो मोबाइल और बैंक को छोड़कर सभी सेक्टर में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। इस गिरावट से निवेशकों के करोड़ों रुपए स्वाहा हो गए हैं।

Stock Market Crash

शेयर बाजार में आज सबसे बड़ी गिरावट की वजह बुधवार को विदेशी निवशकों द्वारा बड़ी संख्‍या में इक्विटी बेचना रहा। साथ ही घरेलू निवेशकों, रिटेल निवेशकों ने भी गिरावट के कारण शेयर बेचे,

जिसने मार्केट को और गिरने में सहयोग किया। इसके अलावा, RBI के निर्देश से NBFCs के शेयरों में गिरावट आई है। वहीं कुछ कंपनियों के रिजल्‍ट अच्‍छे नहीं आने से भी उन कंपनियों के स्‍टॉक में गिरावट आई है।

 

 

Share This Article