नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़: 18 की मौत, कई अब भी लापता, परिजन भटकने को मजबूर

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़: 18 की मौत, कई अब भी लापता, परिजन भटकने को मजबूर

 

शनिवार रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हो गए। इस अफरा-तफरी में कई यात्री लापता हो गए, जिनकी तलाश में उनके परिवार वाले रेलवे स्टेशन और अस्पतालों के चक्कर लगा रहे हैं।

 

लापता लोगों की तलाश में भटकते परिजन

 

कई लापता यात्री कुंभ मेले में शामिल होने के लिए निकले थे, लेकिन भगदड़ के बीच उनका कुछ पता नहीं चला। परिजन दिनभर अस्पतालों और रेलवे परिसर में अपने प्रियजनों की तलाश में भटकते रहे।

 

मदद न मिलने का आरोप

 

पीड़ितों का आरोप है कि रेलवे और पुलिस प्रशासन उनकी कोई मदद नहीं कर रहा। परिजनों का कहना है कि उन्हें स्टेशन से अस्पताल और अस्पताल से दूसरे अस्पताल भेजा जा रहा है, लेकिन कोई सही जानकारी नहीं दे रहा।

 

मोबाइल भी नहीं कर रहा काम

 

लापता लोगों के फोन भी स्विच ऑफ आ रहे हैं, जिससे परिजनों की चिंता और बढ़ गई है। बिहार के बब्लू, जिनकी पत्नी मीना देवी कुंभ जाने के लिए निकली थीं, का कहना है कि भगदड़ के बाद से उनकी कोई खबर नहीं मिल रही। स्टेशन पर बताया गया कि घायलों को अस्पताल भेजा गया है, लेकिन अस्पतालों में भी कोई जानकारी नहीं मिल रही।

 

बिहार के परिवारों का दर्द

 

दरभंगा के मुजीब का बड़ा भाई नदीम, जो दिल्ली में काम करता था, गांव जाने के लिए स्टेशन पहुंचा था। भगदड़ के बाद से वह लापता है, और परिवार वाले अस्पतालों में उसकी तलाश कर रहे हैं।

 

सीतामढ़ी की सुमिता देवी भी प्रयागराज जाने के लिए निकली थीं, लेकिन उनका कोई पता नहीं चल पा रहा। न तो उनका नाम मृतकों की सूची में है, न ही घायलों की।

 

 

 

 

Share This Article
Exit mobile version