Jammu and Kashmir में जवानों ने 2 आतंकियों को किया ढेर, भारी मात्रा में मिले हथियार और गोला-बारूद

Mohit
By Mohit

Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर में बीते कुछ दिनों में आतंकी घटनाओं में बढ़त देखने को मिली है। इस बीच आज सुरक्षा बल के जवानों ने उरी सेक्टर में एनकाउंटर के दौरान 2 आतंकियों को ढेर कर दिया है।

दोनों आतंकियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। गोहलान इलाके में नियंत्रण रेखा के पास जवानों ने संदिग्ध गतिविधि देखी। आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवानों ने दोनों को ढेर कर दिया।

तलाशी अभियान के दौरान सेना के जवानों ने उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया। सुरक्षाबलों के अधिकारी ने बताया कि शनिवार को दोनों आतंकियों के शव बरामद नहीं किए जा सके थे,

क्योंकि वे नियंत्रण रेखा के पास पड़े थे। शनिवार को नियंत्रण रेखा के पास बसग्रेन गांव के आसपास घुसपैठियों के एक समूह को देखे जाने के बाद मुठभेड़ शुरू हुई। सेना ने इसे ऑपरेशन बजरंग नाम दिया है।

Share This Article