Share Market News: जंग’ से भारतीय शेयर बाजार में ‘तबाही’, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट

Share Market News

Share Market News:  ईरान और इजराइल के बीच जंग की आहट ने भारतीय शेयर बाजार में तबाही मचा दी है। ओपनिंग सेशन में सेंसेक्स में 900 से ज्यादा पॉइंट का फॉल देखने को मिला। अभी सेंसेक्स 750 से ज्यादा अंक फिसलकर 73,475 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

आज टॉप गेनर्स में महज ONGC, हिंडाल्को, TCS और HCL टेक्नोलॉजीज हैं। इस भारी गिरावट से निवेशकों के लाखों करोड़ रुपए डूब गए हैं। स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट लि. के शोध प्रमुख संतोष मीणा ने कहा कि यह सप्ताह बाजार के लिए महत्वपूर्ण रहेगा।

इसकी वजह यह है कि ईरान और इजराइल के बीच संघर्ष बढ़ने की आशंका पैदा हो रही है। दोनों के बीच तनाव बढ़ने से वैश्विक शेयर बाजारों में घबराहटपूर्ण बिकवाली देखने को मिल सकती है।

इसके अलावा बाजार की निगाह कच्चे तेल की कीमतों पर भी रहेगी, जो भू-राजनीतिक घटनाक्रमों से प्रभावित होती है।

उन्होंने कहा कि इस सप्ताह इन्फोसिस, बजाज ऑटो और विप्रो की तिमाही नतीजे आने हैं जिनपर निवेशकों की निगाह रही।

उन्होंने कहा कि वृहद आर्थिक मोर्चे पर चीन के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की वृद्धि दर के आंकड़े, अमेरिका के खुदरा बिक्री के आंकड़े और अमेरिका में बॉन्ड पर प्रतिफल के अलावा डॉलर सूचकांक की दिशा बाजार के लिए महत्वपूर्ण रहेगी.