शाहरुख खान स्विट्जरलैंड के लिए रवाना, लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में होंगे सम्मानित

शाहरुख

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), जो तीन दशकों से भारतीय सिनेमा पर अपना जादू बिखेर रहे हैं, ने अपनी काबिलियत से न केवल भारत बल्कि विदेशों में भी शानदार पहचान बनाई है। उनकी तगड़ी फैन-फॉलोइंग दुनियाभर में मौजूद है। शाहरुख को उनके बेहतरीन अभिनय के लिए इस साल स्विट्जरलैंड के लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल (Locarno Film Festival) में विशेष सम्मान से नवाजा जाएगा।

लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल 2024: शाहरुख खान को मिलेगा Pardo alla Carriera अवॉर्ड

स्विट्जरलैंड के लोकार्नो में 17 अगस्त को होने जा रहे लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में शाहरुख खान को पार्डो अला कैरिएरा (Pardo alla Carriera) अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। हाल ही में, शाहरुख खान को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जब वे स्विट्जरलैंड के लिए रवाना हुए। डेनिम जींस, व्हाइट और ऑरेंज जैकेट के साथ स्पोर्ट शूज पहने शाहरुख बेहद हैंडसम लग रहे थे। काले चश्मे के साथ उन्होंने अपने स्टाइलिश अंदाज में यात्रा की।

लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल के आर्टिस्टिक डायरेक्टर का शाहरुख के प्रति सम्मान

लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल के आर्टिस्टिक डायरेक्टर, गियोना ए नजारो ने एएफपी से बातचीत में शाहरुख खान को सम्मानित करने पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, “भारतीय सिनेमा में शाहरुख का योगदान अभूतपूर्व है। वे एक ऐसे कलाकार हैं जिन्होंने हमेशा अपने दर्शकों के साथ गहरा कनेक्शन बनाए रखा है और खुद को चुनौती देने से कभी नहीं कतराते।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pallav Paliwal (@pallav_paliwal)

शाहरुख खान की आगामी फिल्में: किंग, टाइगर वर्सेस पठान, और अधिक

शाहरुख खान ने ‘जीरो’ की फ्लॉप के बाद बॉलीवुड से पांच साल का ब्रेक लिया और 2023 में ‘पठान’ के साथ धमाकेदार वापसी की। इसके बाद उन्होंने ‘जवान’ और ‘डंकी’ जैसी फिल्मों से अपनी बादशाहत जारी रखी। फिलहाल वे अपनी आगामी फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें उनकी बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) भी नजर आएंगी। इसके अलावा, वे सलमान खान के साथ ‘टाइगर वर्सेस पठान’ में भी धमाल मचाने वाले हैं।

शाहरुख खान की वैश्विक पहचान और योगदान

शाहरुख खान न केवल भारत में बल्कि पूरी दुनिया में अपने शानदार अभिनय और व्यक्तित्व के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अपने करियर में कई उपलब्धियां हासिल की हैं और अब लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में सम्मानित होकर एक और मील का पत्थर स्थापित करेंगे।