Deepika Padukone Pregnancy : दीपिका और रणवीर के घर जल्द गूंजे वाली है किलकारियां, आने वाला है नन्हा मेहमान

Deepika Padukone Pregnancy : दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने आज 29 फरवरी को आखिरकार घोषणा कर दी है जिसक फैंस को बेसब्री से इंतजार था। दीपिका ने रणवीर बताया कि वो प्रेग्नेंट हैं सितंबर 2024 में अपने बच्चे का स्वागत करने के लिए रेडी हैं। अब एक तरफ ये गुड न्यूज आई और दूसरी तरफ बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया।

बधाई देने वालों का लगा तांता

गुड न्यूज सामने आते ही दीपका-रणवीर के दोस्तों ने भी कमेंट्स की लाइन लगा दी. कृति सेनन ने लिखा, ओएमजी…आप दोनों को बधाई. सोनाक्षी सिन्हा ने लिखा, ये आप दोनों की अब तक की बेस्ट प्रोडक्शन है. सुनकर बेहद खुशी हुई।

सोनम कपूर, सोनू सूद, प्रियंका चोपड़ा, वरुण धवन, आयुष्मान खुराना, प्रीति जिंटा, मनीष मल्होत्रा, अनुपम खेर, नीना गुप्ता हर कोई दीपिका और रणवीर को बधाई देता दिखा।

सोशल मीडिया पर मौजूद फैन्स का तो पूछिए मत. वो ऐसे एक्साइटेड हैं जैसे घर की ही बात हो। एक फैन ने लिखा, काश इनका बेटा हो बिल्कुल रणवीर जैसा।

एक ने लिखा, बधाई दीपिका और रणवीर को. एक ने सलाह दी, अगर लड़का हुआ तो नाम दीपवीर रखना। एक फैन ने कपिल शर्मा पर चुटकी लेते हुए लिखा, कपिल शर्मा मामा बनने वाले हैं. एक फैन ने लिखा, जूनियर पावर हाउस आने वाला है।

देखें एआई जरिये दीपिका और रणवीर के बच्चे का चेहरा

वहीं एआई के जरिये दीपिका और रणवीर के बच्चे का चेहरा भी सामने आया है। फोटो को देखकर लग रहा है कि इनका बच्चा इन दोनों की शक्ल पर जाएगा। रणवीर और दीपिका की फोटो अपलोड की तो प्लेटफॉर्म ने दोनों की फोटो स्कैन करके एक क्यूट सा चेहरा जेनरेट किया, यहां नीचे इस क्यूट से चेहरे की फोटो आप देख सकते हैं।

 

 

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version