Sara Tendulkar in kashmir : सारा तेंदुलकर की कश्मीर यात्रा का एक वीडियो सामने आया है। जहां वह बर्फबारी के दौरान जाम में फंसी नजर आ रही हैं। उनकी गाड़ी सड़क जाम होने की वजह से खड़ी थी।
वक्त काटने के लिए सारा अपनी मां के साथ गाड़ी में मोमोज का जायका लेती नजर आईं। इस बीच एक शख्स उनके नजदीक आया और पूछने लगा सारा जी यहां आकर कैसा लग रहा है। हालांकि, सारा ने कोई जवाब नहीं दिया और वह बस मुस्कुराती रहीं।
सारा तेंदुलकर कश्मीर की सड़कों पर जाम में फंसी #SaraTendulkar pic.twitter.com/lb5aw1736e
— viplove kumar (@viploveku) February 20, 2024
सारा से पूछा गया- सारा जी आपको कश्मीर कैसा लगा. आपको यहां आकर कैसा लग रहा है. मुझे जानना है। सारा जी प्लीज…
इस सवाल पर सारा ने कोई जवाब नहीं दिया वो बस मुस्कुराती नजर आई. पास बैठी उनकी मां अंजली ने कार की अगली सीट का शीशा ड्राइवर से जल्दी चढ़ाने को कहा. शीशा चढ़ने के बाद सारा कार के अंदर से मुस्कुराते हुए सवाल टालती नजर आई।
.
Leave a Reply
View Comments